उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक, अब तक तीन लोगों की ले चुका है जान, आर्मी ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

उदयपुर में एक आदमखोर तेंदुए की वजह से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं. यह तेंदुआ अभी तक तीन लोगों की जान ले चुका है. अब इस तेंदुए को ढूंढने के लिए वन विभाग और पुलिस के अलावा सेना की भी एक टीम को लगाया गया है. सेना पूरे इलाके में ड्रोन के जरिए तेंदुए को खोजने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • उदयपुर,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में एक तेंदुए के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यह आदमखोर तेंदुआ अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. उदयपुर के गोगुंदा में तीन लोगों को अपना शिकार बनाने वाले इस तेंदुए की तलाश तेज हो गई है जिसमें सेना की एक टीम को भी शामिल किया गया है. हालांकि अभी तक उसका पता नहीं लगाया जा सका है.

Advertisement

तेंदुए ने तीन दिन में ली तीन लोगों की जान

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को इस तेंदुए ने एक 16 साल की लड़की को मार डाला था. गुरुवार को 50 साल के एक व्यक्ति की इसने हत्या कर दी थी जबकि शुक्रवार को  40 साल की एक महिला पर इसने हमला कर दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई.

ये घटनाएं गोगुंदा में अलग-अलग जगहों पर हुईं जिसके बाद वन अधिकारियों को तेंदुए को पकड़ने के लिए पांच पिंजरे लगाने पड़े. अधिकारियों को शक है कि यह आदमखोर तेंदुआ पहाड़ी इलाके में छुपाा हुआ है. तेंदुए के लगातार हमले से गांव के लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. वन विभाग की एक बचाव टीम ग्रामीणों के साथ जानवर का पता लगाने के लिए पहाड़ियों पर पहुंच गई है.

सेना की टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Advertisement

गोगुंदा पुलिस स्टेशन के एसएचओ शैतान सिंह ने कहा कि भारतीय सेना की एक टीम को भी तलाशी अभियान में सहायता के लिए बुलाया गया है, जो पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग कर रही है.

इतना ही नहीं राजसमंद, उदयपुर और जोधपुर की टीमें भी सर्च ऑपरेशन में सक्रियता से लगी हुई हैं. तलाशी अभियान के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अजय चित्तौरा, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नरेश सोनी और अन्य भी मौजूद थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement