'मेरी गलती की सजा PM मोदी को मत देना, कहीं मुझे...', बोले बीजेपी सांसद कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. अपने भाषण में उन्होंने कहा, कहीं मुझे आने या जाने में देरी हुई हो या कोई काम मैं न करवा पाया हूं तो मेरी गलती की सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मत देना. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की गहलोत सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

Advertisement
लोगों को संबोधित करते बीजेपी सांसद कैलाश चौधरी. लोगों को संबोधित करते बीजेपी सांसद कैलाश चौधरी.

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा, आप मेरी किसी गलती की सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मत देना. कहीं मुझे आने या जाने में देरी हुई हो या कोई काम मैं न करवा पाया हूं तो मेरी गलती की सजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मत देना. उनके जैसा नेतृत्व फिर कभी देश को नहीं मिलेगा. 

Advertisement

दरसअल, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर बाड़मेर-मुनाबाव ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने पर ट्रेन का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. बाड़मेर में हवाई सेवा शुरू किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने मेरे 5 साल खराब कर दिए.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में बीजेपी किन चेहरों पर लगाएगी दांव? देखें शंखनाद

चौधरी ने कहा कि 10 साल पहले की बात करें तो देश में 74 एयरपोर्ट थे. अब 149 हो चुके हैं. बाड़मेर में एयर कनेक्टिविटी को लेकर मैंने मंत्री जी से बात की थी. इसकी स्वीकृति भी मिली और टेंडर भी जारी हुआ. मगर, पिछली गहलोत सरकार ने मेरे 5 साल खराब कर दिए. पिछले साढ़े चार साल में सरकार ने एयरपोर्ट के लिए जमीन तक नहीं दी. यही वजह रही कि जमीन के अभाव में ये प्रोजेक्ट लटका रहा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व की सरकार ऐसा न करती तो अब तक हमारा एयरपोर्ट तैयार हो जाता और हम उद्घाटन करने की स्थिति में होते. कैलाश चौधरी ने कहा कि अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट के लिए जमीन की स्वीकृति दी है. मैं मानता हूं कि जल्द ही बाड़मेर के लोगों को एयर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा.

'अबकी बार बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार'

जब कैलाश चौधरी से बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव की टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, पार्टी चाहे मुझे टिकट दे या किसी अन्य कार्यकर्ता को, हम एक होकर चुनाव लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य है कि बीजेपी कम से कम 370 सीटें जीते और एनडीए 400 पार सीटें लाए. उन्होंने राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 की 25 सीटें जीतने का दावा भी किया.

गजेंद्र सिंह के समर्थन में उतरे कैलाश चौधरी

जब कैलाश चौधरी से पूछा गया कि जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में गजेंद्रसिंह शेखावत के विरोध में पोस्टर लग रहे हैं तो उन्होंने कहा कि चुनाव समय में अक्सर विपक्ष की ये चाल होती है. निश्चित रूप से वो अपना काम करते हैं. गजेंद्रसिंह ने जल जीवन मिशन के तहत लगाकर जनता के लिए काम किया है. ये विपक्ष की चाल है. बीजेपी वहां पर भी जीतेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement