हर साल 18 मई को दुनियाभर में विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाया जाता है. ये दिन उन डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों को समर्पित है, जो इसकी रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत हैं फिर चाहे वो शोध हो या टीके का निर्माण. विश्व एड्स वैक्सीन दिवस के मौके पर हम आपके लिए AIDS-HIV से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. क्या आपको पता हैं इनके सही जवाब.