Sholay 50 Years Quiz: धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' ने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया है. इस फिल्म की कहानी और मूवी का हर किरदार लोकप्रिय रहा है, जिनका जिक्र आज भी किया जाता है. अब ये फिल्म 50 साल की हो गई है, यानी 15 अगस्त 2025 को इस मूवी को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं खास क्विज. जिसमें आपको सवालों के जवाब देने होंगे. अगर आपने भी शोले फिल्म देखी है तो दीजिए आसान से लेकर बेहद चुनौतीपूर्ण तक 20 सवालों के जवाब और जानिए आप एक भटकता हुआ कालिया हैं या क्विज़ के मैदान पर राज करने वाला एक खूंखार गब्बर! क्विज के सभी सवालों के जवाब देकर पता चलेगा कि पौराणिक शोले की दुनिया में आप कौन हैं. 0-5 सवालों के सही जवाब देने वाला कालिया, 6-10 सवालों के सही जवाब देने वाला सूरमा, 11-15 सवालों के सही जवाब देना वाला ठाकुर और 16-20 सवालों के सही जवाब देने वाला कहलाएगा गब्बर!