Rajasthan Foundation Day Quiz: आजादी से पहले राजस्थान में रियासतें चला करती थीं, यहां अलग-अलग राजा शासन करते थे. आजादी के बाद जब हर राज्य को अलग पहचान मिली तो यहां के राज परिवारों के चलते इस राज्य का नाम राजस्थान रखा गया. आजादी के बाद 30 मार्च 1949 को इसकी स्थापना की गई थी. आज यानी 30 मार्च को राजस्थान दिवस है. इस मौके पर क्विज के जरिए आइए चेक करते हैं राजस्थान के बारे में कितना जानते हैं आप?