महाराजा रणजीत सिंह का जन्म 13 नवंबर, 1780 को हुआ था. पिता महा सिंह सुकरचकिया मिस्ल के कमांडर थे. उनके निधन के बाद महज 12 साल की उम्र में राजपाट का सारा बोझ उनके कंधों पर आ गया था. आज महाराजा रणजीत की पुण्यतिथि है. इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास सवाल. क्या आप दे पाएंगे इनके सही जवाब.