आज से ठीक 22 साल पहले बिहार से अलग होकर झारखंड एक नया राज्य बना था. तारीख थी 15 नवंबर. इस दिन क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की भी जयंती मनाई जाती है. इस राज्य को 'जंगल ऑफ फॉरेस्ट' या 'बुशलैंड' भी कहते हैं. भारत के उत्तर पूर्वी भाग वाले झारखंड राज्य में 24 जिले हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से ये देश का 15वां सबसे बड़ा राज्य है. खनिज संसाधनों के मामले में ये राज्य संपन्न है. यहां तरह-तरह के दुर्लभ संसाधन पाए जाते हैं.