कभी चवन्नी की चाय बेचने वाला शख्स जब अरबों में खेलने लगे तो शक होता है कि आखिर इतनी मोटी कमाई कहां से हुई. नोटबंदी से एक तरफ कतार में खड़ा आम आदमी पस्त है, लेकिन सूरत में एक चाय वाले के पास से इनकम टैक्स की छापेमारी में 250 करोड़ रुपये की संपत्ति और कालेधन का खुलासा हुआ है.
vishesh episode of 16th dec 2016 on income tax raid after demonetisation