डोकलाम पर जिद और अहंकार की लड़ाई चीन हार गया और भारत इस लड़ाई को कूटनीतिक स्तर पर शानदार तरीके से जीत गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से पहले दोनों देश इस रजामंदी पर पहुंचे कि डोकलाम में चीन अपना कब्जा छोड़ेगा, पीछे हटेगा और भारत भी अपनी सेना पीछे हटाएगा.