विशेष: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में सूत्रों के अनुसार 20 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि आधिकारिक पुष्टि एक मौत की है. उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता' और उन्होंने हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का शक जताया.