एक है वीडियो जो इस वक्त देश में घर-घर, स्कूल-स्कूल वायरल है. पैरेंट्स से लेकर टीचर तक, हर कोई इस वीडियो की खूब चर्चा कर रहा है. दावा ये है कि वायरल वीडियो छपरा के स्कूल का है. वायरल वीडियो में एक स्टूडेंट और उसकी MAM की कहानी वायरल क्यों हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा सा बच्चा कैसे अपनी टीचर को प्यार से मना रहा है. देखें वायरल टेस्ट का ये एपिसोड.