Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे चुनाव प्रचार में मतदान के तीन दौर खत्म हो गए है. बुधवार को चौथे दौर का मतदान है. चौथे दौर की चुनावी लड़ाई के लिए प्रचार का आखिरी दिन और एक्शन में स्टार प्रचारक. इससे दौरान जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गई है. बीजेपी ने अहमदाबाद के 2008 के साइकिल बम ब्लास्ट का जिक्र कर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर हमला बोलना शुरू कर दिय़ा है. अखिलेश पर साइकिल वाले हमले की शुरुआत कल पीएम मोदी ने की थी. देखें वीडियो.
The BJP has started attacking the Samajwadi Party's election symbol Cycle by comparing it with the 2008 bomb blasts in Ahmedabad where cycles were used to plant bombs. Watch this video to know how politics has heated up in UP.