साक्षी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है कि वारदात के एक दिन पहले साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर साहिल को धमकाया था. साहिल ने पुलिस से कहा कि साक्षी की हाल में इलाके के दबंग लड़के झबरू से दोस्ती हुई थी. गौरव सावंत के साथ देखिए रणभूमि.