जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. ये आतंकवादी टीआरएफ से जुड़े थे, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का नया रूप माना जाता है. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने दाचीगाम नेशनल पार्क के घने जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया. मारे गए आतंकवादियों में लश्कर का कमांडर मूसा भी शामिल था.