भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में त्र्यंबकेश्वर है खास. खास इसलिए कि ज्यादातर ज्योतिर्लिंगों में या तो सिर्फ देवों के देव महादेव हैं या फिर भगवान शिव और माता पार्वती, लेकिन त्र्यंबकेश्वर में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों हैं. त्र्यंबकेश्वर की ये असाधारण विशेषता है कि मंदिर में भगवान ब्रह्मा के तीन मुखी अवतार के रूप में है त्रिदेव.
Trimbakeshwar Jyotirlinga at the foothill of mountain Bramhagiri. From Bramhagiri hill holy Godavari river originates. Watch this video to know the mythological story.