भाग्य चक्र कार्यक्रम में वैवाहिक जीवन की समस्याओं के उपाय बताए गए. इसमें पति-पत्नी के विचारों में तालमेल न बैठ पाने की समस्या शामिल है, जिसका कारण राशियों में मित्रता का अभाव या गृह मैत्री का न होना बताया गया है. कार्यक्रम में विवाह के बाद पति-पत्नी के दूर रहने की स्थिति पर भी बात की गई.