भारत में कई लोगों को वहम की बीमारी परेशान करती है, जिसमें बिना किसी वास्तविक समस्या के भी बीमारी का वहम पाल लिया जाता है. इस समस्या के पीछे मुख्य रूप से चंद्रमा और छाया ग्रह राहु-केतु का संबंध होता है. वायुतत्व की राशियां जैसे मिथुन, तुला और कुंभ इस वहम से जल्दी प्रभावित होती हैं.