भाग्य चक्र कार्यक्रम में पेट की बीमारियों और उनके ज्योतिषीय समाधानों पर चर्चा की गई. बताया गया कि पाचन तंत्र के पीछे कई ग्रहों की भूमिका होती है, जिनमें बृहस्पति, सूर्य, चंद्रमा और राहु प्रमुख हैं. मानसिक स्थिति और संगति का भी पाचन पर असर पड़ता है. इसमें दैनिक राशिफल भी बताया गया.