अगर आपका पड़ोसी अच्छा हो तो समझ लीजिए कि आपकी दुनिया अच्छी है. अब ज़रा अंदाज़ा लगाइए कि जिसके पड़ोस में कोई तानाशाह रहता हो उस पड़ोसी की क्या हालत होगी? ज़ाहिर है इसके परिचय की कोई जरूरत नहीं. क्योंकि अपनी सनक की वजह से ये पूरी दुनिया में पहले से ही कुख्य़ात है. हम बात कर रहे हैं नोर्थ कोरिया के तानाशक शासक किम जोंग उन की.
सोचिए उस साउथ कोरिया के बारे में है जिसके पड़ोस में ये सनकी तानाशाह रहता है. आखिर साउथ कोरिया के लोग इस तानाशाह के बारे में क्या सोचते हैं. उसकी सनक और धमकी का इनपर क्या असर होता है? उनके ब़ॉर्ड़र पर कैसी हलचल रहती है. आज वारदात में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.