सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को बीस दिन पूरे हो चुके हैं. इन बीस दिनों में कत्ल, कत्ल की साजिश और कत्ल के मास्टरमाइंड से लेकर गोली चलाने वाले आठ में से चार शूटरों की भी शिनाख्त हो चुकी है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला के कातिल सिर्फ यही लोग नहीं है. मूसेवाला का एक और भी कातिल है और उस कातिल का नाम है घूसमहल. कौन है ये घूसमहल और क्या भूमिका है इसकी मूसेवाला के कत्ल में? वारदात की खास पेशकश में इस घूसमहल से लेकर कत्ल की हर साजिश और साजिश की हर परतें आपके सामने खुलेंगी. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.