कहां तो बात थी कि साध्वी आशुतोषांबरी 30 दिनों तक समाधि में रहेंगी और महीने भर का वक़्त पूरा होते-होते ना सिर्फ़ खुद समाधि के वापस चली आएंगी, बल्कि अपने साथ-साथ पिछले दस सालों से डीप फ्रिजर में लेटे बाबा आशुतोष महाराज को भी समाधि से वापस ले आएंगी लेकिन यहां तो मामला ही उल्टा पड़ गया. देखें वारदात.