आज वारदात में बात करेंगे एक ऐसे डॉन की जिसके अकेले इंस्टग्राम पर 2 लाख से ज़्यादा फॉलोअर थे और जिसके एक-एक वीडियो को यू-ट्यूब से लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर चंद घंटों में हज़ारों-लाखों व्यूज़ और लाइक्स मिला करते थे. बात करेंगे देवा गुर्जर की. 4 अप्रैल की शाम को देवा गुर्जर की रावतभाटा में एक सैलून पर हत्या कर दी गई थी. सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहने वाले देवा गुर्जर को डॉन वाली लाइफ स्टाइल पसंद थी. देवा गुर्जर डॉन की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में सनसनी फैल गई है. सोशल मीडिया पर जिसके एक-एक वीडियोज़ को हज़ारों लाइक्स मिलते थे, जिस शख्स की दबंगई वाली तस्वीरों को देख-देख कर लोग ख़ुश हुआ करते थे, क्रिमिनल होने के बावजूद लाखों लोग जिसे अपने हीरो के तौर पर मानते थे, उस देवा गुर्जर को आख़िर इतनी भयानक मौत किसने दी? देखें वारदात.