हिंदुस्तान में शायद ही ऐसी कोई दूसरी मिसाल मिले जब एक बलात्कारी और बलात्कार की शिकार पीड़ित लड़की एक ही जेल में बंद हों. शाहजहांपुर की ज़िला कारागार ने यूपी पुलिस की बदौलत ये कारनामा कर दिखाया. देश के पूर्व गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद को जिस लड़की के साथ रेप के इलज़ाम में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, अब उसी लड़की को यूपी पुलिस ने उठाकर जेल में डाल दिया है.