CRPF के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर हर मुश्किल में देश की हिफाजत करते हैं. ये दुश्मन को धूल चटाने की शक्ति रखते हैं, लेकिन फिर भी संयम का परिचय देते हैं. साहस, धैर्य और वीरता इनकी रग-रग में बसा है. चाहे आतंकवाद से निपटना हो या नक्सलवाद या फिर पत्थरबाज से....सीआरपीएफ के ये जवान हर वक्त मुस्तैद रहते हैं. वंदे मातरम में देखिए सीआरपीएफ के जवानों की वीरता और अदम्य साहस की कहानी.....