क्या सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत की जांच भटक गई है? ये आरोप है सुशांत के परिवार का. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि जांच के नाम पर एनसीबी अभिनेत्रियों की परेड करवा रही है तो सीबीआई की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. आरोप तो इस केस को लेकर सियासी डील तक के हैं. सुशांत केस में सीबीआई अब तक सुशांत के परिवार की एफआईआर के हिसाब से पूछताछ कर रही थी, अब रिया चक्रवर्ती की एफआईआर भी सीबीआई के पास पहुंच गई है. रिया चक्रवर्ती ने अपनी एफआईआर में सुशांत की बहनों पर आरोप लगाए थे, इसके आधार पर सीबीआई अब सुशांत की बहनों से पूछताछ कर सकती है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.