वैसे तो जंग कोरोना के खिलाफ है लेकिन पेट की जंग से लोग बेजार है, पैदल मार्च को मजबूर हैं. घर लौटने की बेबसी है, ना धूप की फिक्र,ना बारिश की चिंता. सभी गरीब,मजदूर घरों से निकलकर हाईवे पर चले आए हैं. लॉकडाउन में शहरों की सड़कों पर सन्नाटा है लेकिन हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों की जगह लोगों के कदम आगे बढ़ रहे हैं. दिल्ली से लौटने वाले इन मजदूरों के पास ना खाना है ना पानी. लेकिन सैकड़ों मील पैदल ही घर जाने की इन मजदूरों ने ठानी है. मजबूरी का आलम ये कि पेट भी खाली और जेब भी. दिल्ली में यूपी और बिहार के रिक्शावाले भूख से परेशान हैं. स्पेशल रिपोर्ट में देखें लॉकडाउन से मजदूरों की क्या हालत हो रही है.