सरकार सियासत पर अड़ी है, लेकिन सच का सामना करने को तैयार नहीं. आइए आपको लिए चलते हैं उत्तर प्रदेश के एक गांव में. मानबेला गांव. गोरखपुर से 2 किलोमीटर दूर. नेता यहां पहुंचते हैं सिर्फ वोट मांगने के लिए लेकिन आजतक आपको बता रहा है मानबेला का सच. मृत्युलोक है ये बच्चों के लिए जो एक-एक सांस के लिए तड़पते हैं.