स्पेशल रिपोर्ट में आज बुलडोजर के एक्शन और उसके रिएक्शन को समझेंगे. बुलडोजर समस्या है या समाधान ये भी जानेंगे. आज दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी बुलडोजर पहुंच गया है. उसने काम भी शुरू किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी रुको, पहले हम मामले को समझ लें. कल सुप्रीम कोर्ट मामले पर विचार करेगा. हम फिलहाल समझ लेते हैं कि ये बुलडोजर कितना पॉलिटिकल है और कितना लीगल है? क्या है बुलडोजर चलाने का नियम और हो क्या रहा है? क्योंकि सवाल मस्जिद के अवैध दरवाजे पर चले बुलडोजर का नहीं, बल्कि संविधान के विधान से चलने वाले मुल्क में बुलडोजर वाले इंसाफ की नई रवायत का है.