मुंबई के डोंगरी इलाके में एक दर्दनाक हादसे में रिहायशी इमारत ढहने से कई लोगों की मौत हो गई. इमारत के मलबे में एनडीआरएफ की टीम जिंदगी तलाशने में जुटी है. गली बेहद संकरी होने की वजह से बचाव के काम में मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. रेस्क्यू के दौरान मलबे से सही सलामत एक मासूम को निकाला गया. इस हादसे की शुरुआती जांच में पाया गया है कि इमारत 100 साल पुरानी होने के बावजूद भी उसका नाम जर्जर बिल्डिंग की लिस्ट में शुमार नहीं किया गया था. फिलहाल, म्हाडा और बीएमसी ने झाड़ा पल्ला. शतक आजतक में देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.