समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों में तीसरा नाम तय किया. समाजवादी पार्टी के समर्थन से आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी राज्यसभा पहुंचेंगे. RLD और SP के संयुक्त प्रत्याशी होंगे. कल कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा का पर्चा भरा था. अखिलेश और राम गोपाल यादव मौजूद रहे थे. समाजवादी पार्टी ने जावेद अली खान को भी अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. जावेद अली ने कल नामांकन किया था. सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है, फोन पर धमकी देने वाले ने कहा- आपको महाराष्ट्र नहीं आने नहीं देंगे, हनुमान चालीसा का पाठ करोगे तो जान से मार देंगे. राणा ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज कराई है, दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. देखें शतक आजतक.
RLD president Jayant Chaudhary will be the Rajya Sabha candidate with the support of the Samajwadi Party. MP Navneet Rana has received death threats. She has lodged an FIR at Delhi's North Avenue Police Station, and Delhi Police has started an investigation. Watch Shatak Aaj Tak.