संघी आतंकवाद जैसे शब्द को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. मैं हिंदू हूं. इस देश के 85 प्रतिशत हिंदू किसके हैं. संघ कोई रजिस्टर्ड संस्था नहीं है. इसकी सदस्यता ही नहीं होती. इसके बारे में चिंता क्यों कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने संघी आतंकवाद कहने पर कहा कि ये लोग खुद को आरएसएस का प्रचारक कहते हैं.
rss, hindu, digvijya singh, congress, bjp