टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा फिर से अलग होने की कगार पर खड़े हैं. इसकी वजह है कार्तिक का एक्सिडेंट. कार्तिक का बुरा एक्सिडेंट हो गया है और वे अस्पताल में एडमिट हैं. नायरा का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है और वे भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि उनके पति जल्दी से ठीक हो जाएं. कार्तिक के घरवाले भी इस दौरान काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
In tv serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Kartik life is in danger which makes Naira worry. Naira is preying to god for her husband better health.