टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा के रिश्ते को नई परिभाषा मिलनी शुरू हो गई है. बड़े उतार चढ़ाव के बाद रिश्ते में एक गहरा ठहराव आ रहा है. अस्पताल में नायरा का प्यार कार्तिक के लिए बेशुमार उमड़ा है. जिंदगी और मौत के बीच की जंग को किराने रख कर नायरा कार्तिक पर अपना सारा प्यार लुटा देना चाहती हैं. कार्तिक के साथ अकेले में चंद संवाद ही मानों उनके जीवन के सबसे हसीन पर बन चुके हैं. साथ ही शायद कार्तिक की मौजूदगी उनके लिए एक खुराक बन कर उभरे और उन्हें उस बीमारी से भी छुटकारा दिलाने में मदद करे जिसने उन्हें जिंदगी और मौत के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है.
yeh hai mohabbatein kartik and naira romance as both are spending quality time with each other.