टीवी सीरियल इश्क सुभान अल्लाह में जारा और कबीर के बीच फिर से तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है. इस बार इसका कारण अलीना हैं. दरअसल अलीना के लिए रिश्ता आया है और अब्बू जान अलीना की शादी करवाने के पक्ष में हैं. वहीं जारा अब्बू के इस फैसले के खिलाफ हैं और वो नहीं चाहती हैं कि अलीना की अभी शादी की जाए. जारा की अब्बू के फैसले के खिलाफ होने की बात पर कबीर उनसे खफा हो गए हैं और दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस देखने को मिल रही है.