सब टीवी के मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम पहुंच गई है सिंगापुर. ये पूरी पलटन यहां न सिर्फ खूबसूरत नजारों का दीदार कर रही है बल्कि यहां अम्यूजमेंट पार्क्स में मजेदार राइड्स का मजा भी ले रही है. वैसे जल्द ही इस शो में नई दयाबेन नजर आएंगी. हालांकि यह नई दयाबेन कौन होंगी इस राज से पर्दा मेकर्स ने अभी नहीं उठाया है. लंबी खींचतान के बाद दिशा वकानी को शो से हटा दिया गया था.
Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Team in Singapur. Everyone enjoyed amusement park rides.