सास, बहू और बेटियां की सीरियल एक्सप्रेस का पहला पड़ाव बना एंड टीवी का शो भाबी जी घर पर हैं का सेट जहां पर साड़ी का स्यापा चल रहा है. हुआ यूं कि तिवारी जी अनीता भाभी से बचते फिर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने साड़ी का सहारा लिया लेकिन बाहर निकलते समय उनकी साड़ी सोफे में फंस कर खुल जाती है. अनीता भाभी ने अपने गहने तिवारी जी को रखने के लिए दिए थे जो उनके घर से चोरी हो जाते हैं.