स्टार प्लस के शो इश्कबाज में भूतिया ट्विस्ट आ गया है. अनिका और शिवाय के नए घर में किसा साए की दस्तक हुई जिसने दोनों को परेशान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ ओबेरॉय मेंशन में गौरी और टिया के बीच कैट फाइट चल रही है. घर में हो रहे बवाल से सभी परिवारवाले परेशान हैं. अब देखना मजेदार होगा कि आखिर कौन है जो अनिका-शिवाय के घर पर डेरा जमाने की कोशिश कर रहा है.