स्टार प्लस के शो तू सूरज मैं सांझ पिया जी में बैंकाक में होली का त्योहार उमा कनक जमकर मना रहे हैं. कनक होली के गानों पर जमकर डांस कर रही हैं तो रंगों में रंगे उमा को मासी सा के बारे में सोचकर टेंशन हो रही है. पॉल्मी और मासी सा का सच सामने आने के बाद से उमा का विश्वास टूट गया है. लेकिन कनक उसका हर पला साथ दे रही है ताकि मासी सा की हकीकत सबके सामने आ सके.