कलर्स के शो शक्ति में एक बार फिर से हरमन और सौम्या के रोमांस का सिलसिला शुरू हो गया है. बैंकाक से बचकर वापस अपने घर पहुंचे इस कपल की जिंदगी में प्यार फिर से लौट रहा है. तभी तो देखिए एक-दूसरे के हाथ बंधें होने के बाद भी हरमन को सौम्या पर प्यार आ रहा है लेकिन सौम्या अपने पति की हरकतों से परेशान हो रही हैं. बता दें कि पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया था कि कैसे सौम्या बैंकाक में एक सेक्स रैकेट में फंस जाती हैं और फिर हरमन उन्हें बड़ी मुसीबत झेलकर बचा कर लाते हैं.