स्टार प्लस के शो नामकरण में अवनि की जेल से रिहाई के बाद उसकी नील के घर में फिर से वापसी हो गई है. ससुराल वापस आने के बाद अपनी को पहले से भी ज्यादा प्यार मिल रहा है. जूही की मौत के इल्जाम में जेल में बंद अवनि को कई मुसीबतों के साथ ही गुरुमां के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था. गुरुमां ने जेल में अवनि की जान लेने की भी कोशिश की.