एंड टीवी के शो 'मां संतोषी' में अब उनकी सबसे बड़ी भक्त संतोषी को गुस्सा आ गया है और उन्होंने ने भवानी का रूप धर लिया है. तृष्णा ने अपने मकसद में फेल होने के बाद धैर्य को मारने का प्लान बना लिया है जिससे जानने के बाद संतोषी को गुस्सा आ जाता है और वह काली का रूप धर लेती है.