'सास बहू बेटियां' की टीम ने बिताया मशहूर सिंगर मशहूर नेहा कक्कर के साथ पूरा एक दिन. तमाम शोज में बतौर जज नजर आ चुकीं प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कर जल्द ही सोनी टीवी के मशहूर शो इंडियन आइडल में जज के तौर पर नजर आएंगी. यह वही शो है जहां से नेहा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. दिल्ली की वो लड़की जिसने मुंबई और विदेशों तक का सफर किया, उसे किस्मत वापस दिल्ली ले आई है. तो आइए सास बहू और साजिश के साथ जानते हैं कि रियल लाइफ में कैसी हैं नेहा कक्कर.