टीवी शो "सिलसिला बदलते रिश्तों का" में कुणाल और मौली एक बार फिर आ रहे हैं करीब. इसके लिए बहाना बना है मां दुर्गा के पंडाल में होने वाला डांडिया उत्सव. डांडिया उत्सव में दीप और आरोही ने कुणाल और मौली को साथ में डांडिया खेलने के लिए कहा. दोनों डांडिया खेलने के दौरान एक दूसरे की आंखों में खोते नजर आए. इसी बीच मौली गिर जाती हैं और कुणाल उन्हें संभालते नजर आए.
Kunal and Moli getting closer once again. Deep and Aarohi insisted them to do dandia dance and it become a reason for them to air distances.