टीवी सीरियल हम तुम और शारजाह का आखरी एपिसोड खास अंदाज में फिल्माया गया है. इस मौके पर विद्या तिवारी और नील मोतवानी खास अंदाज में मौज मस्ती करते और रोमांस करते नजर आए. दोनों की शानदार बॉन्डिंग साफ देखने को मिली. शारजाह के खूबसूरत नजारों के बीच जिस तरह से दोनों रोमांस कर रहे थे वो देखते ही बन रहा था.
In tv serial Hum Tum aur Sharjah, its time to the end. The last episode of tv serial has been shooted recently and its good to see the romantic end of characters played by Vidya Tiwari and Neel Motwani.