ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर आज वाराणसी कोर्ट अहम फैसला सुनाएगा. पांच महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूजन की इजाजत मांगी है. अदालत बताएगी कि पूजन की इजाजत वाली याचिका सुनने योग्य है या नहीं. श्रंगार गौरी मंदिर को लेकर पहला केस 1995 मेंं दायर हुआ था. 2019 के बाद सुनवाई में तेजी आई है. फैसले से पहले वाराणसी में कड़ी सुरक्षा लगाई गई है, कोर्ट परिसर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
The Varanasi court will deliver a verdict today regarding the Gyanvapi campus. Five women have sought permission to worship in Shringar Gauri. The court will decide whether this petition is maintainable or not. Watch Nonstop 100.