गुजरात की जंग में राहुल ने संभाल रखा है मोर्चा, नवसारी और वलसाड में कई जगहों पर रैली और रोड शो. वलसाड में राहुल गांधी ने एक बच्चे को देखकर रोका काफिला, पिता की गोद में खेल रहे बच्चे को किया दुलार. कल सूरत में राहुल गांधी की सभा के दौरान एक लड़की ने राहुल को गुलाब का फूल देने और साथ में सेल्फी खिंचाने की पकड़ी जिद, सुरक्षाबल के उड़े होश. समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होते ही पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद पर चढ़ा सत्ता का नशा, बिना इजाजत निकाली रैली. कई हिस्ट्रीशीटर भी हुए शामिल बिहार में एक लड़की के साथ तेजस्वी की फोटो को लेकर गरमाई सियासत, RJD ने जेडीयू पर लगाया डर्टी पॉलिटिक्स का आरोप.