कश्मीर में अमन-बहाली के लिए मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि अब बातचीत की मेज पर सभी पक्षों को लाया जाएगा. पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा को सरकार ने सभी पक्षों से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी है. दिनेश्वर शर्मा ने आजतक से कहा सभी पक्षों से होगी बातचीत. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शांति वार्ता के फैसले का स्वागत किया. कांग्रेस ने भी किया स्वागत, लेकिन कहा किसी राजनेता को बनाना चाहिए था वार्ताकार. गुजरात में कैश कांड को लेकर बीजेपी पर बरसे राहुल. राहुल ने कहा पूरी दुनिया का पैसा लगा दो गुजरात के आवाज को नहीं खरीदा जा सकता. जीएसटी को लेकर भी बोला हमला. राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर.