देश के तमाम हिस्से में नहीं थम रहा हिंसक झड़पों का सिलसिला ...सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा बिहार ...अब सांसद गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र नवादा में दो गुटों में हिंसक झड़प, इलाके में बढ़ा तनाव. दो गुटों में झड़प के बाद उपद्रवियों ने जमकर किया पथराव ..... पुलिस को करनी पड़ी 10 राउंड फायरिंग, भारी पुलिसबल तैनात .... सुरक्षाबल ने किया फ्लैग मार्च . नवादा में उद्रवियों ने वाहनों को भी बनाया निशाना ... की तोड़फोड़.