मी टू कैंपेन के तहत दस पत्रकारों के इल्ज़ाम लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर पर इस्तीफे का दबाव है. सूत्रों के मुताबिक संघ भी नाराज़ है. एमजे अकबर मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सामने आईं हैं. स्मृति ईरानी ने मीटू का समर्थन किया है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अकबर दौरे के बीच से नहीं लौटेंगे. मी टू कैंपेन में अब डायरेक्टर सुभाष घई का नाम भी शामिल हो गया. शराब में नशा मिलाकर यौन शोषण किए जाने का आरोप है. सुभाष घई ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
After allegations of ten journalists under Me Too Campaign, MJ Akbar is under pressure to resign.