सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिए गए बयान के मामले पर नरायण राणे को जमानत मिल गई है. गिरफ्तारी के बाद नारायण राणे ने आजतक से की खास बातचीत में कहा शिवसेना मुझसे डरती है. उधर राणे की रिहाई के बाद मुंबई में मना जश्न और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी. इससे पहले राणे की गिरफ्तारी पर शिवसेना ने जश्न मनाया था. मुंबई के कोलाबा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. इन सबके बीच पुणे में नारायण राणे के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी कार्यकर्तां ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं नांदेड़ में शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोरदार झड़प भी देखने को मिला. अधिक जानकारियों के लिए देखें ये वीडियो.
Narayan Rane got bail by the court over the statement against CM Uddhav Thackeray. After the arrest, Narayan Rane said in a special conversation with Aaj Tak that Shiv Sena is afraid of me. On the other hand, after Rane's release, a celebration was seen in Mumbai and BJP workers distributed sweets. Earlier, Shiv Sena had celebrated Rane's arrest. Party workers burst firecrackers in Colaba. Watch this video for more details.